रानीपोखरी : भानियावाला में मकान की छत से प्रत्‍याशी का होर्डिंग निकाल रहे युवक की करंट लगने से मौत - सत्यमेव जयते

Breaking

Thursday, January 23, 2025

रानीपोखरी : भानियावाला में मकान की छत से प्रत्‍याशी का होर्डिंग निकाल रहे युवक की करंट लगने से मौत


रानीपोखरी। यहां भानिया वाला में दुर्गा चौक के पास इंटर कॉलेज मार्ग पर नगर  निकाय चुनाव के दौरान एक हादसे में26 वर्षीय युवक की मौत हो गई। 

बताया जा रहा है कि  26 का मनोज पंवार मकान की छत से एक होर्डिंग उतारते समय करंट की चपेट में आ गया और मौके पर उसकी मौत हो गई। घटनाक्रम के अनुसार वह निकाय चुनाव के प्रत्याशी का बोर्ड उतार रहा था तभी हवा के झोंके से बोर्ड नजदीक से गुजर रही 33 हजार केवी की लाइन पर गिर गया और मनोज करंट की चपेट में आ गया।

 बताया गया कि विस्थापित क्षेत्र अठूर वाला के निवासी मृतक युवक की कुछ दिन बाद शादी होनी थी। बिजली विभाग के एसडीओ एम एम बहुगुणा ने कहा कि मृतक युवक के परिजनों को आर्थिक सहायता दी जाएगी। उन्‍होंने बताया घटना की जांच की जा रही है।


No comments:

Post a Comment

advt

advt
ramesh chandr tamta