सोलन : दोस्तों के साथ घूमने गई किशोरी, घर वाले समझे लापता हो गई, पुलिस ने ढूंढ निकाली - सत्यमेव जयते

Breaking

Monday, February 3, 2025

सोलन : दोस्तों के साथ घूमने गई किशोरी, घर वाले समझे लापता हो गई, पुलिस ने ढूंढ निकाली



सोलन। धर्मपुर क्षेत्र से लापता हुई एक किशोरी को पुलिस ने कालका स्थित उसके दोस्त के मामा के घर से सकुशल बरामद करके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। 

सोलन के एसपी गौरव सिंह के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार 31 जनवरी को   किशोरी के पिता ने पुलिस थाना धर्मपुर में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि आठवीं में पढ़ने वाली उनकी 14 वर्षीय बेटी 31 31 जनवरी की सुबह 7 बजे घर से बिना बतलाये कहीं चली गई। 

काफी तलाश करने पर भी जब उसके बारे में कुछ पता नहीं चला तो उन्होंने पुलिस की शरण ली।   इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके छानबीन शुरू करके तकनीकि जांच पद्धति, काल डिटेल व टावर लोकेशन का विश्लेषण करके नाबालिगा को अगले ही दिन कालका क्षेत्र  से बरामद कर लिया।

 किशोरी को उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया है।  जांच के दौरान पाया गया कि लड़की अपने स्कूल के दोस्तों के साथ घूमने के लिये घर से कालका चली गई थी, जहां पर वह अपने दोस्तों के साथ अपने एक दोस्त के मामा के घर सुरक्षित स्थान पर रही । मामले में जांच जारी है। 

No comments:

Post a Comment

advt

advt
ramesh chandr tamta