भवाली में भी 474 ग्राम चरस के साथ एक गिरफ्तार, एसएसपी ने पुलिस को दिया पुरस्कार
हल्द्वानी। कोतवाली हल्द्वानी एवं वनभूलपुरा में नशे के 2 तस्करों को 1440 नशीले कैप्सूल एवं 5100 गोलियॉ कुल- 6540 नशीले गोलियॉ एवं कैप्सूल के साथ गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। नैनीताल के एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने इस शानदार सफलता के लिए पलिस टीम को 2500 रुपये के नकद पुरस्कार से नवाजा है।
हल्द्वानी स्थिज जिला पुलिस मुख्यालय में आयोजित पत्रकारवार्ता में अब से कुछ देर पहले एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि एसओजी प्रभारी संजीत राठौड़ व कोतवाली हल्द्वानी पुलिस ने नैनीताल रोड पर नगर निगम के इण्डियन आयल पैट्रोल पम्प के पास शान्ति नगर जाने वाली गली के पास एक युवक जैनुल आबदीन उर्फ अरमान को 480 नशीले कैप्सूल व 600 गोलियों के साथ गिरफ्तार किया। पकड़े गये युवक ने बताया कि नशीली सामग्री लाईन नं. 7 में इकराम नाम का व्यक्ति बड़ी मात्रा में बेचता है।
![]() |
मीडिया को घटनाक्रम की जानकारी देते एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा |
उक्त पूछताछ पर तत्काल कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी एवं एसओजी प्रभारी संजीत राठौड़ ने टीम सहित इकराम नाम के व्यक्ति पता लगाकर उसकी मोमबत्ती की दुकान की पर रेड कर दी। यां पर पुलिस को 5460 नशीले कैप्सूल व गोलियां बरामद हुईं। पुलिस ने इकराम को भी गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ पर इकराम ने बताया कि वह नशे का यह सामान मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा से लाकर हल्द्वानी में अधिक लाभ प्राप्त करने हेतु बेचता है। आज पुलिस की गिरफ्त में आ गया।
![]() |
पकड़ा गया आरोपी जैनुल आबदीन उर्फ अरमान |
पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी संजीत राठौड़, थाना वनभूलपुरा के थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी,राजपुरा पुलिस चौकी के एसआई नरेन्द्र कुमार, अपर उपनिरीक्षक पुष्कर आर्या, एसओजी के हेडकांस्टेबल ललित श्रीवास्तव, एसओजी के कांस्टेबल चन्दन नेगी,राजेश बिष्ट, कोतवाली हल्द्वानी के कांस्टेबल मो. अजहर व सतबीर सिंह के अलावा एसओजी के कांस्टेबल अरविन्द बिष्ट, संतोष बिष्ट व महिला कांस्टेबल करिश्मा मेहता शामिल थे।
![]() |
भवाली पुलिस द्वारा चरस के साथ पकड़ा गया वीरेंद्र सिंह |
उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त कोतवाली भवाली पुलिस ने चैकिंग के दौरान नैनी बैण्ड के पास एक चरस तस्कर भवाली के सूारी निवाली वीरेन्द्र सिंह को गिरफ्तार कर उसके कब्जे 474 ग्राम चरस बरामद की गयी है। पुलिस की टीम में एसएसआई प्रेम विश्वकर्मा, कांस्टेबल हिमान्शू जोशी व हरीश सिंह शामिल थे।
पुलिस टीम को प्रोत्साहन स्वरूप एसएसपी ने ढाई हजार के नकद पुरस्कार की घोषणा की है।
No comments:
Post a Comment