हल्द्वानी: पांच साल के बच्चे को ले भागा मामी से 'खफा' भान्जा लालकुआं से गिरफ्तार,बच्चा बरामद - सत्यमेव जयते

Breaking

Monday, February 3, 2025

हल्द्वानी: पांच साल के बच्चे को ले भागा मामी से 'खफा' भान्जा लालकुआं से गिरफ्तार,बच्चा बरामद


हल्द्वानी। मामी के फोन पर बात न करने से नाराज होकर उसके पांच साल के बेटे को लेकर भागे भान्जे को बनभूलपुरा पुलिस ने लालकुआं से दबोच लिया। बच्चे को सकुशल मुक्त करा लिया है। 

पुलिस के मुताबिक इंदिरानगर की एक महिला के अपने ही भांजे से गहरे संबंध थे। वह कुछ समय से उसके साथ ही रह रही थी। दो तीन दिन पहले युवक को छोड़कर वह घर लौट आई थी। इससे भान्जा नाराज हो गया। उसने मामी को सबक सिखाने के लिए उसके पांच साल के मासूम बेटे का अपहरण करने का मन बना लिया। 

वह टॉफी दिलाने के बहाने शनिवार को मासूम को घर से ले गया। मासूम जब काफी देर तक नहीं लौटा तो महिला को चिंता हुई। कुछ देर बाद महिला के पास फोन कॉल पहुंची और युवक ने उसे छोड़कर चले आने पर धमकाया। उसने मामी से अकेले वापस आने को कहा और ऐसा न करने पर बेटे की हत्या कर शव नाली में फेंकने की धमकी दी।

 बनभूलपुरा थाना प्रभारी नीरज सिंह भाकुनी ने बताया कि महिला ने मामले की सूचना थाने में दी। इस पर महिला को युवक के पास जाने को कहा गया। पीछे से सादा कपड़ों में पुलिसकर्मियों की टीम लगा दी गई।

 जैसे ही आरोपी युवक महिला से मिलने के लिए लालकुआं स्थित फ्लाईओवर पर पहुंचा तो पुलिसकर्मियों ने उसे दबोच लिया। पुलिस ने मौके से ही मासूम को भी बरामद कर लिया। 

थाना प्रभारी ने बताया कि बच्चा स्वस्थ है। आरोपी के खिलाफ हत्या की नीयत से अपहरण किए जाने की धारा में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

No comments:

Post a Comment

advt

advt
ramesh chandr tamta