सोलन : हरियाणा रोडवेज बस में सवार ननखड़ी के युवक से मिला मेथाक्वालोन, गिरफ्तार - सत्यमेव जयते

Breaking

Wednesday, February 5, 2025

सोलन : हरियाणा रोडवेज बस में सवार ननखड़ी के युवक से मिला मेथाक्वालोन, गिरफ्तार


सोलन। जिला पुलिस की विशेष अन्वेषण इकाई ने हरियाणा रोडवेज की बस से एक युवक को 15 ग्राम माद पदार्थ मेथाक्वालोन के साथ गिरफ्तार किया है। युवक शिमला के ननखड़ी का रहने वाला बताया गया है।  

सोलन के एसपी गौरव सिंह के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार  मंगलवार को  जिला सोलन पुलिस की विशेष अन्वेषण ईकाई की टीम जब सोलन शहर में गश्त पर थी तो टीम को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि हरियाणा रोडवेज की एक बस धर्मपुर से शिमला की तरफ जा रही है।

 जिसमें एक अक्षय कायत नामक व्यक्ति सफर कर रहा है। जो अपने पास मादक पदार्थ  को छिपाकर ले जा रहा है। इस सूचना पर विशेष अन्वेषण इकाई की टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुये शमलेच के पास नाकेबन्दी करके शिमला कीओर जा रही हरियाणा रोडवेज की बस को रोककर तलाशी अभियान चलाया गया।

 बस में अक्षय कायत नामक 27 वर्षीय युवक के पास से 15 ग्राम मेथाक्वालोन नामक भारत में प्रतिबंधित मादक पदार्थ बरामद हुआ। इस मामले की जांच के दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ की गई। आरोपी के पूर्व अपराधिक रिकार्ड की भी पड़ताल की जा रही है। मामले में जांच जारी है।

No comments:

Post a Comment

advt

advt
ramesh chandr tamta