बद्दी। हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक की भूड़ शाखा ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत एक मृतक के परिवार को बड़ी राहत दी है। शाखा प्रबंधक राजकुमार अबरोल ने बताया कि सीतापुर गांव के सुनील कुमार के पिता राम भजन ने उत्तर प्रदेश में इस योजना के तहत बीमा पॉलिसी ली थी। इसका सालाना प्रीमियम महज 436 रुपये था। अक्टूबर 2024 में सुनील की मृत्यु हो गई, जिसके बाद बैंक ने तेजी दिखाते हुए उनके पिता को 2 लाख रुपये का चेक सौंपा।
अबरोल ने इस मौके पर लोगों से अपील की कि वे भारत सरकार की बीमा योजनाओं का फायदा उठाएं, ताकि मुश्किल वक्त में परिवार को आर्थिक सहारा मिल सके। चेक सौंपने के दौरान अमित और नीरज भी मौजूद रहे। यह कदम न सिर्फ एक परिवार के लिए संबल बना, बल्कि दूसरों के लिए भी प्रेरणा बन गया।
No comments:
Post a Comment