हल्द्वानी: ​कैंची धाम के दर्शन अब आसान: शटल सेवा और पार्किंग का नया प्लान कल से - सत्यमेव जयते

Breaking

Tuesday, March 25, 2025

हल्द्वानी: ​कैंची धाम के दर्शन अब आसान: शटल सेवा और पार्किंग का नया प्लान कल से


हल्द्वानी। भवाली के कैंची धाम में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ और जाम की समस्या से निपटने के लिए नैनीताल पुलिस ने कमर कस ली है। 26 मार्च, 2025 से सभी पर्यटकों के लिए शटल सेवा और नई पार्किंग व्यवस्था लागू हो रही है। यह फैसला पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं रिधिम अग्रवाल और एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने भवाली के यातायात का जायजा लेने के बाद लिया, ताकि श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों को राहत मिले।

निरीक्षण के दौरान पुलिस ने तुरंत और लंबे वक्त की यातायात योजना बनाई। कैंची धाम आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग स्थल तय किए गए हैं। अब से भीमताल मार्ग से आने वाले पर्यटक अपने वाहन इंडस्ट्रियल एरिया भीमताल में पार्क करेंगे, जबकि ज्योलिकोट-भवाली मार्ग से आने वाले भवाली सेनेटोरियम के पास कैंची बाइपास में 1.5 किमी के पार्किंग क्षेत्र में गाड़ियां खड़ी करेंगे। यहां से शटल सेवा उन्हें कैंची धाम तक ले जाएगी।

शटल सेवा का समय:

सामान्य दिनों में: सुबह 8:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक।

वीकेंड और त्योहारी सीजन में: सुबह 7:00 बजे से रात 8:00 बजे तक।

त्योहारों या वीकेंड पर भारी वाहनों पर सुबह 8:00 से रात 9:00 तक रोक रहेगी।

पहाड़ जाने वाले अन्य वाहन अपने सामान्य रास्तों से चल सकेंगे। पुलिस ने पर्यटकों से अपील की है कि वे इस व्यवस्था के हिसाब से यात्रा की योजना बनाएं और सहयोग करें। नैनीताल पुलिस का कहना है कि कैंची धाम आने वाले श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों के लिए सुगम और सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित करने के लिए लंबी अवधि की योजनाओं पर भी काम चल रहा है।


No comments:

Post a Comment

advt

advt
ramesh chandr tamta