ऋषिकेश में नशे पर वार: पुलिस की 'स्पेशल-6' तैयार, ट्रैफिक भी निशाने पर - सत्यमेव जयते

Breaking

Tuesday, March 25, 2025

ऋषिकेश में नशे पर वार: पुलिस की 'स्पेशल-6' तैयार, ट्रैफिक भी निशाने पर


ऋषिकेश। नशे के सौदागरों पर नकेल कसने के लिए ऋषिकेश पुलिस ने कमर कस ली है। इसके लिए एक खास 'स्पेशल-6' टीम बनाई गई है, जिसमें एक उपनिरीक्षक की अगुआई में पांच सिपाही शामिल हैं। यह टीम सिर्फ नशे की तस्करी और बिक्री पर हथौड़ा चलाएगी। साथ ही, शहर की जाम वाली ट्रैफिक व्यवस्था को ठीक करना भी पुलिस का मिशन है। मंगलवार को नवनियुक्त कोतवाल प्रदीप सिंह राणा ने यह ऐलान किया।

कोतवाल ने बताया कि नशे के खिलाफ पुलिस पहले से अभियान चला रही है, लेकिन अब 'स्पेशल-6' के साथ यह जंग और तेज होगी। टीम को सख्त निर्देश दिए गए हैं। अभी पुरुष सिपाहियों को शामिल किया गया है, लेकिन जरूरत पड़ी तो महिला कांस्टेबल भी जुड़ेंगी। लक्ष्य है कि जनता के सहयोग से ऋषिकेश को नशे के जाल से मुक्त कराया जाए। 

चारधाम यात्रा और पर्यटक सीजन को देखते हुए ट्रैफिक सुधार का प्लान भी तैयार हो रहा है। बुधवार से इसका ट्रायल शुरू होगा और यात्रा शुरू होते ही लागू कर दिया जाएगा। 

कोतवाल ने कहा कि अतिक्रमण से जाम की समस्या बढ़ती है। पहले व्यापारियों से खुद व्यवस्था ठीक करने को कहा जाएगा, वरना सख्ती बरती जाएगी। उन्होंने शहर में शांति और सुरक्षा के लिए लोगों से सहयोग मांगा है।


No comments:

Post a Comment

advt

advt
ramesh chandr tamta