देहरादून: बीमार बेटी को मां ने टंकी में डुबोया, अवसाद ने छीनी ममता - सत्यमेव जयते

Breaking

Tuesday, March 25, 2025

देहरादून: बीमार बेटी को मां ने टंकी में डुबोया, अवसाद ने छीनी ममता



देहरादून। विकासनगर के सहसपुर थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना ने सबको स्तब्ध कर दिया। धर्मावाला में एक मां ने अपनी सात महीने की बीमार बेटी को पानी की टंकी में डुबोकर उसकी जान ले ली। बेटी की लगातार बीमारी से परेशान यह महिला मानसिक अवसाद की शिकार हो गई थी, जिसने उसकी ममता को कुचल दिया।

पुलिस ने पति मुंतजिर की शिकायत पर आरोपी महिला सादिया के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है। सादिया का साढ़े तीन साल का एक बेटा भी है। थाना प्रभारी शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि महिला को कोर्ट में पेश करने की तैयारी चल रही है। 

यह घटना न सिर्फ एक परिवार की त्रासदी है, बल्कि मानसिक स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही का भी कड़वा सच सामने लाती है। आखिर क्या हुआ कि एक मां का हाथ अपनी ही बेटी की जिंदगी छीनने को मजबूर हो गया? पुलिस जांच से ही इस सवाल का जवाब मिलेगा।



No comments:

Post a Comment

advt

advt
ramesh chandr tamta