कुल्लू में बस ने छीनी वृद्धा की सांसें: सड़क पार करते वक्त हादसा - सत्यमेव जयते

Breaking

Tuesday, March 25, 2025

कुल्लू में बस ने छीनी वृद्धा की सांसें: सड़क पार करते वक्त हादसा


कुल्लू। ढालपुर चौक में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसे ने सबको झकझोर दिया। एचआरटीसी बस की चपेट में आकर 80 साल की गेहरी देवी की जिंदगी छिन गई। वह अपने भांजे के साथ सड़क पार कर रही थीं, तभी यह हादसा हुआ।  घटना करीब 10:30 बजे की है।

बुजुर्ग महिला को तुरंत क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे की खबर से मृतका के परिवार में सन्नाटा पसर गया। एसपी कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। 

क्या यह महज लापरवाही थी या कुछ और? जांच के नतीजे ही इस सवाल का जवाब दे पाएंगे। तब तक यह हादसा सड़क सुरक्षा पर एक बड़ा सवाल छोड़ गया है।

No comments:

Post a Comment

advt

advt
ramesh chandr tamta