रोहड़ू। डोडरा क्वार उपमंडल में एक बैठक उस वक्त रणक्षेत्र में बदल गई, जब पंचायत सहायक सचिव नारायण सिंह ने न सिर्फ एसडीएम से गाली-गलौज की, बल्कि उन पर हमला करने की कोशिश भी की। बीच-बचाव करने आए कर्मचारियों पर भी उसने हाथ उठाया, जिसमें एक लिपिक और हेड कांस्टेबल घायल हो गए। पुलिस ने सचिव को काबू कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
यह हंगामा सोमवार दोपहर 1:15 बजे उपमंडलीय कार्यालय में चल रही बैठक के दौरान शुरू हुआ। बीईओ कार्यालय में तैनात लिपिक सुच्चा सिंह ने बताया कि जाखा पंचायत का सहायक सचिव नारायण सिंह अचानक वहां पहुंचा और बिना वजह एसडीएम को गालियां देने लगा। एसडीएम ने शांत रहने को कहा, लेकिन गुस्से से भरे नारायण ने उन पर हमला बोल दिया। कर्मचारियों ने पुलिस को बुलाकर उसे रोकने की कोशिश की, मगर नारायण ने उल्टा उन पर ही हाथ चला दिया। इस झड़प में सुच्चा सिंह और हेड कांस्टेबल गुलाब को चोटें आईं।
धंद्रवाड़ी गांव का रहने वाला नारायण सिंह को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। शुरुआती जांच में पता चला कि वह मानसिक रूप से परेशान था, लेकिन हमले की वजह अब तक रहस्य बनी हुई है। डीएसपी रोहड़ू प्रणव चौहान ने बताया कि सुच्चा सिंह की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
आखिर क्या था इस हिंसा के पीछे का कारण? जवाब जांच के बाद ही मिलेगा, लेकिन इस घटना ने सबको हैरान कर दिया है।


No comments:
Post a Comment