सोलन में नशे का अड्डा पकड़ा: भाइयों की जोड़ी चिट्टे के साथ धरी गई - सत्यमेव जयते

Breaking

Tuesday, March 25, 2025

सोलन में नशे का अड्डा पकड़ा: भाइयों की जोड़ी चिट्टे के साथ धरी गई


सोलन। धर्मपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने नशे के सौदागरों पर बड़ी चोट की है। 17 मार्च को गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली कि 23 वर्षीय गौरव (23) और उसके 25 वर्षीय भाई चेतन अपने घर में चिट्टा और हेरोइन का काला धंधा चला रहे हैं। 

सोलन के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह के अनुसार दोनों ने निर्माणाधीन मकान में नशीले पदार्थ छिपा रखे थे। पुलिस ने तुरंत दबिश दी और 11 ग्राम चिट्टा के साथ दोनों को रंगे हाथों धर दबोचा।

गांव बठोल, डाकखाना धर्मपुर के रहने वाले हैं। पुलिस ने छापेमारी के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया और थाना धर्मपुर में मामला दर्ज किया। कोर्ट में पेश करने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया। जांच में खुलासा हुआ कि गौरव पहले भी चिट्टा तस्करी के एक मामले में फंसा था, जिसमें उसके पास से 7 ग्राम से ज्यादा नशीला पदार्थ बरामद हुआ था। 

पुलिस का कहना है कि नशे के इस जाल की और परतें उधेड़ने के लिए जांच जारी है। क्या ये भाई किसी बड़े नेटवर्क का हिस्सा थे? यह सवाल अब पुलिस की निगाहों में है।


No comments:

Post a Comment

advt

advt
ramesh chandr tamta