मेरठ। कंकरखेड़ा क्षेत्र में एक घरेलू विवाद ने सनसनी फैला दी, जब एक पत्नी ने अपने पति पर ईंट से हमला कर उसे घायल कर दिया। इस घटना ने हाल ही में हुए सौरभ राजपूत हत्याकांड की याद ताजा कर दी।
पीड़ित युवक ने बताया कि रविवार रात शराब पीकर घर लौटने पर पत्नी से उसका झगड़ा हुआ। सुबह पत्नी ने उसे दांतों से काटा और नींद से न उठने पर ईंट मारने की धमकी दी। विरोध करने पर पत्नी ने उसके सिर पर ईंट से प्रहार किया, जिससे वह लहूलुहान हो गया। युवक के चेहरे पर नाखून के निशान भी मिले। उसने कहा कि पत्नी ने उसे सौरभ राजपूत की तरह "काटकर ड्रम में डालने" की धमकी दी।
घटना के बाद युवक अपने पिता के साथ, जबकि पत्नी अपने दो बच्चों के साथ थाने पहुंची। पत्नी ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि पति मजदूरी के पैसे शराब में उड़ाता है, जिससे घर चलाना मुश्किल हो गया है। कंकरखेड़ा थाने के एसएसआई रामगोपाल सिंह ने बताया कि घायल का मेडिकल परीक्षण हुआ है, लेकिन अभी तहरीर नहीं मिली। पुलिस जांच कर रही है।
बता दें, 3 मार्च 2025 को मेरठ के ब्रह्मपुरी में मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने सौरभ राजपूत की हत्या कर शव के टुकड़े ड्रम में सीमेंट से सील कर दिए थे। दोनों जेल में हैं। यह नई घटना उसी क्रूरता की याद दिला रही है।
No comments:
Post a Comment