हल्द्वानी। हल्द्वानी के कमलुवागांजा रोड पर मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक एक व्यक्ति और दो मासूम बच्चे थे, जो हरीपुर नायक क्षेत्र के रहने वाले थे और खेतों में बटाईदारी का काम करते थे।
जानकारी के अनुसार, जय सिंह अपने भतीजे भूपेंद्र मौर्य और भूपेंद्र के दोस्त शिवम के साथ स्कूल की कॉपी-किताबें खरीदकर बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान कमलुवागांजा रोड पर एक तेज रफ्तार 10 टायर वाले ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि जय सिंह (उम्र 40 वर्ष), भूपेंद्र मौर्य (उम्र 12 वर्ष), और शिवम (उम्र 12 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे में चार लोग घायल भी हुए हैं, जिनमें हरपुर सिंह (हल्द्वानी निवासी), उनकी पत्नी (उम्र 40 वर्ष), उनकी बेटी (उम्र 12 वर्ष), और जसपाल सिंह (मंगलपुर निवासी) शामिल हैं। घायलों को तुरंत हल्द्वानी के बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। जय सिंह को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया था, लेकिन उनकी मौत की पुष्टि पहले ही हो चुकी थी।
स्थानीय लोगों का कहना है कि ट्रक ड्राइवर की लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ। हादसे के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को हिरासत में ले लिया है और ड्राइवर की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है। मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
हादसे के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है। जय सिंह के पिता भगवान सिंह ने बताया कि उनका बेटा और पोता स्कूल से लौट रहे थे, जब यह हादसा हुआ। परिजनों ने ड्राइवर की तत्काल गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस घटना ने क्षेत्र में सड़क सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
No comments:
Post a Comment