लॉरेंस बिश्नोई गैंग की पाकिस्तान को धमकी, निशाने पर हाफिज सईद - सत्यमेव जयते

Breaking

Wednesday, April 30, 2025

लॉरेंस बिश्नोई गैंग की पाकिस्तान को धमकी, निशाने पर हाफिज सईद



नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने पाकिस्तान को खुली धमकी दी है। सोशल मीडिया पर वायरल एक पोस्ट में गैंग ने हमले का बदला लेने के लिए पाकिस्तान में घुसकर “एक लाख के बराबर” व्यक्ति को मारने की बात कही है। पोस्ट में लश्कर-ए-तैयबा के सरगना हाफिज सईद की तस्वीर पर क्रॉस का निशान लगाकर उसे निशाना बनाने का इशारा किया गया है।

वायरल पोस्ट में कहा गया, “पहलगाम हमले में बेगुनाहों की हत्या का जवाब देने के लिए हम पाकिस्तान में घुसकर एक ऐसे आदमी को मारेंगे, जो एक लाख के बराबर होगा।” यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही है, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। हालांकि, पोस्ट की सत्यता और इसे गैंग द्वारा ही जारी किए जाने की आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है।

लॉरेंस बिश्नोई गैंग पहले भी भारत में कई आपराधिक वारदातों में शामिल रहा है और सोशल मीडिया के जरिए धमकियां देता रहा है। पहलगाम हमले के बाद इस तरह की धमकी ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। पुलिस और खुफिया एजेंसियां इस मामले की गहन जांच कर रही हैं ताकि पोस्ट के स्रोत और इसके पीछे की मंशा का पता लगाया जा सके।

यह घटना आतंकी हमलों के खिलाफ बढ़ते आक्रोश को दर्शाती है, लेकिन गैंग की ओर से ऐसी धमकी चिंता का विषय है। जांच एजेंसियां इस मामले को गंभीरता से ले रही हैं।

No comments:

Post a Comment

advt

advt
ramesh chandr tamta