नैनीताल : ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात सिपाही के साथ अभद्रता, वीडियो बनाया, मुकदमा दर्ज - सत्यमेव जयते

Breaking

Thursday, May 1, 2025

नैनीताल : ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात सिपाही के साथ अभद्रता, वीडियो बनाया, मुकदमा दर्ज


नैनीताल। मल्लीताल थाने में एक ट्रैफिक सिपाही के साथ अभद्रता और कर्तव्य पालन में बाधा डालने के मामले में एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना 21 अप्रैल 2025 की है, जब कांस्टेबल अरविंद कुमार (324 टीपी) मस्जिद तिराहा, मल्लीताल में ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात थे। उनके साथ हेड कांस्टेबल गोपाल सिंह, आईआरबी के विपिन डबराल और योगेश्वर सिंह भी मौजूद थे।

शिकायत के अनुसार, शाम करीब 4:15 बजे एक काले रंग की गाड़ी (नंबर UP11 BP 0001) राजभवन रोड से वन-वे में गलत दिशा से मस्जिद तिराहा की ओर आई। चालक ने डीएसए पार्किंग में गाड़ी डालने की कोशिश की, जो पहले से भरी थी, जिससे जाम की स्थिति बन गई। कांस्टेबल अरविंद ने चालक से विनम्रता से गाड़ी हटाने को कहा, लेकिन चालक ने आक्रोशित होकर अपशब्द कहे और धमकी दी कि "तेरी औकात नहीं है मुझे रोक सके" और "तेरी वर्दी उतरवा दूंगा।"

आरोपी ने भीड़ के दबाव में गाड़ी हटाई, लेकिन 15 मिनट बाद वापस लौटकर सिपाही के साथ फिर अभद्रता की और उनकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी। इससे सिपाही की मानहानि और मानसिक क्षति हुई। कांस्टेबल ने कोतवाली में शिकायत दर्ज की, जहां टीएसआई की मौजूदगी में मामला दर्ज किया गया।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ राजकीय कार्य में बाधा, गाली-गलौज, धमकी, और मानहानि के आरोप में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।  

No comments:

Post a Comment

advt

advt
ramesh chandr tamta