मेरठ। सौरभ राजपूत हत्याकांड की मुख्य आरोपी मुस्कान, जो अपनी बेटी पीहू से मिलने की गुहार जेल प्रशासन से लगा रही है, ने जेल के अंदर सुंदरकांड का पाठ किया और धार्मिक गीतों पर नृत्य भी किया। इस बीच, इस मामले की चार्जशीट तैयार हो चुकी है, जिसे जल्द कोर्ट में दाखिल किया जाएगा। मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल को सौरभ की हत्या के आरोप में जेल में बंद किया गया है।
ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर में 3 मार्च की रात मुस्कान और साहिल ने सौरभ की चाकू मारकर हत्या कर दी थी। दोनों ने सौरभ के सीने में तीन बार चाकू घोंपा और फिर उसकी गर्दन काट दी। 19 मार्च को कोर्ट में पेशी के बाद वकीलों द्वारा पिटाई के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया था। पुलिस जांच के बाद अब चार्जशीट तैयार कर ली गई है।
जेल में बंद मुस्कान साहिल से मुलाकात के लिए बेताब है और इसके लिए उसने कई बार वरिष्ठ जेल अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा को अर्जी दी है। जेल अधीक्षक ने बताया कि दोनों की पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से अलग-अलग होगी, जिसके लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। पेशी के दौरान दोनों आपस में बात कर सकते हैं, लेकिन उनकी निगरानी के लिए अलग-अलग बंदीरक्षक तैनात किए गए हैं।
जेल में नशे की लत छूटने के बाद दोनों को अपनी गलती का एहसास होने लगा है। मंगलवार को मुस्कान ने अन्य महिला बंदियों के साथ सुंदरकांड का पाठ किया और धार्मिक गीतों पर नृत्य भी किया। जेल अधीक्षक ने बताया कि मुस्कान से मिलने अभी तक परिवार का कोई सदस्य नहीं आया है। वहीं, साहिल के पिता नीरज शुक्ला ने कहा कि मुस्कान के झांसे में आकर साहिल ने यह अपराध किया।
सौरभ की मां रेणू देवी ने कहा कि वे मुस्कान और साहिल को सजा दिलाने के लिए हर कानूनी कदम उठाएंगी। उन्होंने दोनों को अलग-अलग जेल में स्थानांतरित करने की मांग भी की। जेल अधीक्षक ने कहा कि नियमों के अनुसार अगर कोई मिलने आएगा, तो मुलाकात कराई जाएगी। इस मामले ने जेल के अंदर और बाहर नई चर्चा छेड़ दी है।


No comments:
Post a Comment