ब्रेकिंग : इधर आबकारी अधिकारी-कर्मचारियों का अल्टीमेटम, उधर त्रिपाठी अटैच्ड - सत्यमेव जयते

Breaking

Thursday, April 3, 2025

ब्रेकिंग : इधर आबकारी अधिकारी-कर्मचारियों का अल्टीमेटम, उधर त्रिपाठी अटैच्ड


देहरादून। चमोली के जिला आबकारी अधिकारी दुर्गेश्वर त्रिपाठी के खिलाफ जिलाधिकारी की कार्रवाई से आबकारी विभाग के अधिकारी और कर्मचारी भड़क गए हैं। गुरुवार को विभागीय संगठनों ने मुख्य सचिव आनंदबर्द्धन को ज्ञापन सौंपकर इस कार्रवाई को तीन दिन में वापस लेने की मांग की, अन्यथा आंदोलन की चेतावनी दी। देर शाम प्रमुख सचिव एल फैनई ने आदेश जारी कर त्रिपाठी को आबकारी आयुक्त कार्यालय से संबद्ध कर दिया।

दोपहर में गांधी रोड स्थित आबकारी मुख्यालय में अधिकारियों और कर्मचारी संगठनों की संयुक्त बैठक हुई। उप आबकारी उपायुक्त प्रभा शंकर मिश्रा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में आबकारी अधिकारी/सहायक आयुक्त अधिकारी एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष नाथू राम जोशी ने चमोली डीएम की कार्रवाई की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा, "चमोली के जिलाधिकारी ने जिला आबकारी अधिकारी दुर्गेश्वर त्रिपाठी के खिलाफ जानबूझकर एकतरफा कार्रवाई की है। अगर यह एक्शन सम्मानजनक तरीके से वापस नहीं लिया गया, तो विभाग के अधिकारी और कर्मचारी आंदोलन करने को मजबूर होंगे।"

ज्ञापन में संगठनों ने मांग की कि त्रिपाठी के खिलाफ कार्रवाई को तत्काल रद्द किया जाए। बैठक में मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों ने एकजुटता दिखाते हुए कहा कि यह मामला पूरे महकमे के सम्मान से जुड़ा है। आंदोलन की चेतावनी के बाद प्रमुख सचिव के आदेश से त्रिपाठी को आयुक्त कार्यालय से संबद्ध किया जाना इस विवाद में नया मोड़ ला सकता है। अब देखना यह है कि क्या सरकार संगठनों की मांग पर आगे कोई कदम उठाती है या यह मामला और तूल पकड़ता है।


No comments:

Post a Comment

advt

advt
ramesh chandr tamta