हल्द्वानी : ओखलकांडा हादसे में चार बारातियों की मौत,चार घायल - सत्यमेव जयते

Breaking

Monday, May 5, 2025

हल्द्वानी : ओखलकांडा हादसे में चार बारातियों की मौत,चार घायल


हल्द्वानी। उत्तराखंड के नैनीताल जिले के ओखलकांडा ब्लॉक के पटरानी गांव में सोमवार दोपहर एक दर्दनाक हादसे ने खुशी के माहौल को मातम में बदल दिया। हरीशताल से पटरानी जा रही एक बारात की बोलेरो गाड़ी दोपहर करीब 1:30 बजे अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस भीषण हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

मृतकों की पहचान डूंगर राम (65 वर्ष), पनुली देवी (60 वर्ष), दीवान राम (48 वर्ष) और नंदराम (65 वर्ष) के रूप में हुई है। ये सभी पटरानी और गाजा के निवासी थे। घायलों में चालक दयाकृष्ण (70 वर्ष), बरम राम (58 वर्ष), पनीराम (40 वर्ष) और बालीराम (70 वर्ष) शामिल हैं। हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को खाई से निकाला और प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर किया गया।

हादसे की सूचना मिलते ही धारी के एसडीएम केएन गोस्वामी, खनस्यूं और काठगोदाम पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। एसडीएम गोस्वामी ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है और मृतकों के परिजनों को नियमानुसार मुआवजा प्रदान किया जाएगा।

स्थानीय लोगों ने इस हादसे के लिए क्षेत्र की खस्ताहाल सड़कों को जिम्मेदार ठहराया है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़कों की बदहाल स्थिति और रखरखाव की कमी के कारण ऐसी घटनाएं बार-बार हो रही हैं। उनका मानना है कि यदि सड़कों की स्थिति बेहतर होती, तो यह हादसा टाला जा सकता था।

हादसे के बाद पटरानी और आसपास के गांवों में शोक की लहर दौड़ गई है। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। यह हादसा न केवल एक परिवार, बल्कि पूरे समुदाय के लिए एक बड़ा आघात है। इस घटना ने एक बार फिर पहाड़ी क्षेत्रों में सड़क सुरक्षा और बुनियादी ढांचे के सुधार की जरूरत को उजागर किया है।

No comments:

Post a Comment

advt

advt
ramesh chandr tamta