मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी-पठानकोट नेशनल हाईवे पर बुधवार सुबह 6 बजे एक बड़ा हादसा टल गया, जब बैजनाथ डिपो की एचआरटीसी बस (एचपी-53ए 8370) देव पब्लिक स्कूल उरला के पास अनियंत्रित होकर सड़क से बाहर लुढ़क गई। 25 यात्रियों से भरी यह बस बैजनाथ से शिमला जा रही थी। हादसे के दौरान बस आधी हवा में अटक गई, लेकिन चालक संदीप कुमार की सूझबूझ ने सभी यात्रियों की जान बचा ली।
जानकारी के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब बस का मुख्य पट्टा टूट गया, जिससे तेज आवाज हुई और बस अनियंत्रित हो गई। चालक संदीप कुमार ने तुरंत स्थिति को संभाला और बस को सड़क के नीचे एक पेड़ का सहारा देकर रोक लिया। नीचे करीब 100 मीटर गहरी खाई थी, जिसमें बस के गिरने से बड़ा हादसा हो सकता था। बस के सड़क से बाहर होने पर यात्रियों में चीख-पुकार मच गई, लेकिन चालक ने शांत रहकर सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला।
हादसे की सूचना मिलते ही मंडलीय प्रबंधक उत्तम चंद मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने तुरंत निगम की वोल्वो बस की व्यवस्था कर सभी यात्रियों को सुरक्षित उनके गंतव्य की ओर रवाना किया। सौभाग्यवश, इस हादसे में कोई यात्री घायल नहीं हुआ और सभी बाल-बाल बच गए। बस को क्रेन की मदद से सड़क पर वापस लाया गया।
मंडलीय प्रबंधक उत्तम चंद ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं और मैकेनिकल स्टाफ को मौके पर भेजा गया है। आरएम बैजनाथ नितिश कुमार ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं। हादसे के कारण इस रूट को अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया गया है। मैकेनिकल स्टाफ मौके पर ही बस की मरम्मत में जुटा है ताकि इसके तकनीकी कारणों का पता लगाया जा सके।
यह हादसा एक बार फिर सड़क सुरक्षा और वाहनों की नियमित जांच की आवश्यकता को रेखांकित करता है। चालक संदीप कुमार की त्वरित कार्रवाई की स्थानीय लोगों और यात्रियों ने सराहना की है। एचआरटीसी ने भी अपने चालक की साहसिक भूमिका की प्रशंसा करते हुए यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता बताया है।
No comments:
Post a Comment