सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में 6 मई को एक दुखद घटना सामने आई, जिसमें अर्की तहसील के गाय सोईली गांव निवासी 50 वर्षीय चिंतामणि की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। चिंतामणि गृह रक्षक विभाग में अर्की के कंपनी कार्यालय में तैनात थे। पुलिस थाना सदर सोलन को क्षेत्रीय अस्पताल सोलन से सूचना मिली कि अर्की अस्पताल से रेफर किए गए एक मरीज को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया है।
पुलिस की टीम तुरंत क्षेत्रीय अस्पताल पहुंची, जहां आपातकालीन कक्ष में चिंतामणि का शव पाया गया। उनके परिजन भी मौके पर मौजूद थे। पुलिस ने मृतक की पहचान चिंतामणि, पुत्र स्वर्गीय दयाराम, निवासी गाय सोईली, तहसील अर्की के रूप में की। शव का परिजनों की मौजूदगी में गहन निरीक्षण किया गया, जिसमें शरीर पर किसी भी प्रकार की चोट या खरोंच के निशान नहीं मिले।
जांच के दौरान परिजनों के बयान दर्ज किए गए। प्रारंभिक जांच में पता चला कि चिंतामणि पिछले एक वर्ष से शुगर, ब्लड प्रेशर और लिवर की बीमारी से पीड़ित थे और उनका इलाज आईजीएमसी शिमला में चल रहा था। 6 मई को उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद परिजन उन्हें अर्की अस्पताल ले गए। वहां से चिकित्सकों ने उन्हें क्षेत्रीय अस्पताल सोलन रेफर किया, लेकिन वहां पहुंचने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
पुलिस ने बताया कि अभी तक की जांच में चिंतामणि की मृत्यु बीमारी के कारण प्रतीत होती है। परिजनों ने भी उनकी मृत्यु पर किसी प्रकार का शक जाहिर नहीं किया है। फिर भी, पुलिस ने सावधानी बरतते हुए पोस्टमार्टम करवाया और विसरा को रासायनिक परीक्षण के लिए राज्य न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला, जूंगा भेजने की प्रक्रिया शुरू की। पोस्टमार्टम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया।
No comments:
Post a Comment