हल्द्वानी। भाजपा नेता महेंद्र कश्यप और पंकज सक्सेना के बीच रविवार रात गांधी इंटर कॉलेज मैदान में हुई नुमाइश के दौरान हुए विवाद ने नया मोड़ ले लिया है। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है, लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।
सोमवार को भाजपा नेता महेंद्र कश्यप ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी थी, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि उनका बेटा नुमाइश में भीड़ का वीडियो बना रहा था, तभी पंकज सक्सेना ने उसे थप्पड़ मारा। सूचना पर मौके पर पहुंचने पर पंकज ने उन पर रिवॉल्वर तान दी।
दूसरी ओर, मंगलवार को पंकज सक्सेना ने सीओ को दी तहरीर में इन आरोपों को निराधार बताया। उन्होंने दावा किया कि भाजपा नेता का बेटा गलत वीडियो बना रहा था, जिसे टोकने पर विवाद हुआ।
पंकज ने मारपीट और रिवॉल्वर तानने के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उनके पास लाइसेंसी रिवॉल्वर है, जिसे उन्होंने छुआ तक नहीं। इसके बजाय, उन्होंने भाजपा नेता पर गाली-गलौच और छवि खराब करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।
कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीरों के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।


No comments:
Post a Comment