विमल नेगी मौत: हिमाचल डीजीपी समेत तीन वरिष्ठ अफसरों को छुट्टी पर भेजे - सत्यमेव जयते

Breaking

Tuesday, May 27, 2025

विमल नेगी मौत: हिमाचल डीजीपी समेत तीन वरिष्ठ अफसरों को छुट्टी पर भेजे



शिमला। हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन के चीफ इंजीनियर विमल नेगी की संदिग्ध मौत के मामले में सुक्खू सरकार ने कड़ा कदम उठाते हुए तीन वरिष्ठ अधिकारियों पर कार्रवाई की है। अतिरिक्त मुख्य सचिव ओंकार शर्मा, पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अतुल वर्मा और पुलिस अधीक्षक (एसपी) शिमला संजीव गांधी को लंबी छुट्टी पर भेज दिया गया है। इस मामले में हिमाचल हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई जांच भी शुरू हो चुकी है।

सरकार ने डीजीपी अतुल वर्मा को हटाकर अशोक तिवारी को डीजीपी का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। वहीं, एसपी सोलन गौरव सिंह को एसपी शिमला का अतिरिक्त जिम्मा दिया गया है। ओंकार शर्मा से सभी विभाग वापस लेते हुए होम और राजस्व विभाग की जिम्मेदारी अतिरिक्त मुख्य सचिव केके पंत को सौंपी गई है। जल शक्ति विभाग संदीप कदम और ट्राइबल डेवलपमेंट का कार्यभार राखिल काहलों को दिया गया है।

विमल नेगी की मौत का मामला तब सुर्खियों में आया जब 10 मार्च 2025 को वह लापता हो गए थे। 18 मार्च को उनका शव बिलासपुर की गोबिंदसागर झील में मिला। किरण नेगी की शिकायत पर सीबीआई ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 108 और 3(5) के तहत आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया। किरण ने आरोप लगाया था कि उनके पति को पावर कॉरपोरेशन के निलंबित निदेशक देसराज और प्रबंध निदेशक द्वारा मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया। हाईकोर्ट ने शिमला पुलिस की जांच पर सवाल उठाते हुए मामले को सीबीआई को सौंपा था।

हाल के अपडेट्स के अनुसार, सीबीआई ने डीएसपी बृजेंद्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में जांच शुरू कर दी है। इस मामले ने न केवल प्रशासनिक स्तर पर हलचल मचाई है, बल्कि राजनीतिक गलियारों में भी चर्चा का विषय बना हुआ है। परिजनों और स्थानीय लोगों में इस कार्रवाई को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है, जहां कुछ इसे न्याय की दिशा में कदम मान रहे हैं, तो कुछ इसे देरी से उठाया गया कदम बता रहे हैं। सीबीआई की जांच से इस मामले में जल्द ही नए तथ्य सामने आने की उम्मीद है।

यह कार्रवाई हिमाचल प्रदेश में प्रशासनिक जवाबदेही और पारदर्शिता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।


No comments:

Post a Comment

advt

advt
ramesh chandr tamta