चंबा। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में मंगलवार को जिला कारागार राजपुरा से एक विचाराधीन कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। 36 वर्षीय इब्राहिम, जो नाबालिग को भगाने के मामले में जेल में बंद था, कारागार के बाहर सफाई कार्य के दौरान दोपहर साढ़े तीन बजे मौका पाकर भाग निकला।
जानकारी के अनुसार, इब्राहिम निवासी गाडरी, डाकघर बरौर, जिला चंबा को अन्य कैदियों के साथ जेल परिसर की सफाई के लिए बाहर लाया गया था। मौका पाकर उसने तैनात पुलिस कर्मियों को चकमा दिया और फरार हो गया। कैदियों की गिनती में कमी पाए जाने पर जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। जेल के उप अधीक्षक बीआर ठाकुर ने तुरंत पुलिस को सूचित किया और कैदी के खिलाफ शिकायत दर्ज की।
पुलिस ने फरार कैदी की धरपकड़ के लिए जिले भर में नाकेबंदी शुरू कर दी है और सभी थानों व चौकियों को अलर्ट कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि इब्राहिम तीसा की ओर भाग सकता है। पुलिस की टीमें विभिन्न स्थानों पर उसकी तलाश में जुटी हैं, लेकिन खबर लिखे जाने तक कैदी का कोई सुराग नहीं मिला था।
उप अधीक्षक बीआर ठाकुर ने बताया कि घटना दोपहर करीब 3:00 बजे की है, जब कैदियों से जेल परिसर की सफाई करवाई जा रही थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस सक्रियता से कार्रवाई कर रही है।


No comments:
Post a Comment