देहरादून। जाखन के कृष्णानगर में सरकारी स्टेशनरी सप्लायर 54 वर्षीय अजय भटेजा उर्फ राजू की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने सनसनी फैला दी है। सोमवार तड़के उनके घर में औंधे मुंह पड़े शव के पास खून बिखरा था और नाक से रक्तस्राव हो रहा था। कमरे में पंखे से बंधी चुनरी और गायब सीसीटीवी-डीवीआर ने हत्या की आशंका को बल दिया है। पुलिस ने मामले में कई लोगों से पूछताछ शुरू की है, जिसमें अजय के सौतेले भाई सन्नी भी शामिल हैं।जानकारी के अनुसार अजय के घर पर एक लड़का और लड़की ठहरे हुए थे।वे सुबह से गायब थे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय सिंह के अनुसार, अजय भटेजा अपने जाखन स्थित मकान में अकेले रहते थे और एक महिला को घरेलू काम के लिए रखा था। सोमवार सुबह करीब 8 बजे महिला ने घर खुला देखा और अंदर जाकर अजय का शव देख चीख पड़ी। सूचना पर अजय की बहन वीना और बेटा मौके पर पहुंचे, जिसके बाद पुलिस को बुलाया गया।
फोरेंसिक जांच में पंखे पर बंधी चुनरी मिली, लेकिन अजय के गले पर कोई निशान नहीं था, जिससे आत्महत्या की संभावना खारिज हो गई। नाक से खून निकलने का कारण पोस्टमार्टम से स्पष्ट नहीं हुआ, इसलिए विसरा जांच के लिए सुरक्षित रखा गया है। प्रारंभिक जांच में जहर देकर हत्या की आशंका जताई जा रही है।
पुलिस को पता चला कि घटना के समय घर में एक युवक और युवती मौजूद थे, जो किराएदारों के शोर सुनकर मुंह पर कपड़ा बांधकर भाग गए। पड़ोसी के कैमरे में ये दोनों कैद हुए और उनके पास सीसीटीवी और डीवीआर भी गायब है। पुलिस इनकी तलाश में जुटी है।
संदिग्धों में अजय का सौतेला भाई सन्नी भी है, जो घटना के समय घर के बाहर कार में था। उसने पुलिस को बताया कि वह मैक्स अस्पताल में किसी परिचित से मिलने गया था और अजय के बुलाने पर भी घर के अंदर नहीं गया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
पोस्टमार्टम में मौत का सटीक कारण न पता चलने से पुलिस असमंजस में है कि मामला किस धारा में दर्ज किया जाए। देर रात अजय भाटेजा के बुआ के बेटे जतिन कीओरसे राजपुर पुलिस थाने में घटना की तहरीर दी गई। जिसमें बताया गया है कि 26 र्म की सुबह प्रातः 7:30 बजे जतिन को अजय भटेजा के घर से किराएदार संजु भंडारी एवं साहिल के माध्यम से सूचना मिली कि अजय भटेजा कमरे में मृत अवस्था में पड़े हैं । जानकारी की गई तो पता चला कि अजय भटेजा के घर अमित नामक लड़का एवं एक लड़की के साथ रुके थे । जतिन ने संदेह जताया है कि जो लोग अजय भटेजा के घर रुके हुए थे उनके द्वारा अजयको मार दिया गया है।


No comments:
Post a Comment