नैनीताल: प्रेमी ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट में प्रेमिका के भाई पर लगाए आरोप - सत्यमेव जयते

Breaking

Wednesday, May 7, 2025

नैनीताल: प्रेमी ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट में प्रेमिका के भाई पर लगाए आरोप


नैनीताल। जिले के रामनगर कोतवाली क्षेत्र के शिवलालपुर पांडे गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। सोमवार देर रात 28 वर्षीय सोनू कश्यप ने अपने घर में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है और उनका रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें प्रेम प्रसंग और प्रेमिका के भाई पर धमकाने व मारपीट के गंभीर आरोप सामने आए हैं।

रामनगर कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक मोहम्मद यूनुस ने बताया कि सोनू कश्यप, जो मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करता था, ने सोमवार रात अपने घर में फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस को बरामद सुसाइड नोट में सोनू ने एक युवती के साथ अपने प्रेम संबंध का जिक्र किया है। उसने आरोप लगाया कि युवती के भाई ने उसे धमकाया और मारपीट की, जिसके चलते वह मानसिक रूप से परेशान था। इस सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है। 

मृतक के परिजनों ने पुलिस को तहरीर सौंपकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मंगलवार सुबह सोनू के शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया। वरिष्ठ उप निरीक्षक ने बताया कि सुसाइड नोट में लगाए गए आरोपों की गहन जांच की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि किन परिस्थितियों ने युवक को इतना बड़ा कदम उठाने के लिए मजबूर किया। 

यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। परिजनों का कहना है कि सोनू एक मेहनती और जिम्मेदार युवक था, लेकिन प्रेम प्रसंग से जुड़ी परेशानियों ने उसे इस हद तक तोड़ दिया। स्थानीय लोग भी इस घटना से स्तब्ध हैं और दोषियों को सजा देने की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई होगी। यह घटना प्रेम प्रसंग से जुड़े सामाजिक दबावों और उनके दुखद परिणामों को एक बार फिर उजागर करती है।


No comments:

Post a Comment

advt

advt
ramesh chandr tamta