रानीपोखरी। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतरगत कल यानी शनिवार को रानीपोखरी के पंचायतघर और डोईवाला के खंड विकास कार्यालय में किसान सम्मान निधि कृषक समाधान के विशेष शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
रानीपोखरी के प्रधान सुधीर रतूड़ी ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को सुबह दस बजे शुरू होने वाले इस शिविर में सम्मान निधि के इच्छुक किसान भी शामिल हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि शिविर में किसी भी कारण से किसान भाइयों की रुकी हुई सम्मान निधि की समस्या के अलावा किसान निधि पाने वाले नए किसानों की भी आवेदन करने में मदद की जाएगी।
उन्होंने बताया कि इच्छुक किसानों को शिविर में तहसील की मोहर लगी हुई जमीन की फर्द,आधार कार्ड, बैंक पासबुक व आवेदक की पासपोर्ट साइज की एक फोटो साथ लानी होगी।
No comments:
Post a Comment