सोलन। सोलन जिले के गांव राहों में नशे की लत ने एक 35 वर्षीय युवक की जान ले ली। पुलिस अधीक्षक (एसपी) गौरव सिंह ने बताया कि 12 मई 2025 को पुलिस चौकी सपरून को क्षेत्रीय अस्पताल से सूचना मिली कि सोलन के राहों गांव निवासी हेमन्त शर्मा को उपचार के लिए लाया गया है। पुलिस तुरंत अस्पताल पहुंची, जहां हेमन्त उपचाराधीन था और उसके परिवारवाले मौजूद थे। प्रारंभिक जांच में पता चला कि हेमन्त ने शराब के नशे में घर में रखी कीटनाशक दवा का सेवन किया था।
एसपी गौरव सिंह के अनुसार, हेमन्त को प्राथमिक उपचार के बाद आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया। वहां से 15 मई को उसे पीजीआई चंडीगढ़ भेजा गया। 21 मई को परिवार उसे एमएमयू सुल्तानपुर ले गया, जहां 26 मई को उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। पोस्टमॉर्टम के बाद विसरा रासायनिक परीक्षण के लिए राज्य न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला, जुन्गा भेजा जा रहा है। जांच में सामने आया कि हेमन्त शराब का आदी था और अक्सर नशे में रहता था। 12 मई को भी उसने शराब पी थी और दिन में कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया।
एसपी ने बताया कि परिवार ने मृत्यु पर कोई शक जाहिर नहीं किया, फिर भी पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। मृतक का शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले में बीएनएसएस 2023 की धारा 194 के तहत कार्रवाई की जा रही है। एसपी गौरव सिंह ने नशे के खिलाफ जागरूकता की जरूरत पर जोर देते हुए कहा कि इस तरह की घटनाएं चेतावनी हैं।


No comments:
Post a Comment