सोलन: भगोड़ा अपराधी संजौली से गिरफ्तार, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में - सत्यमेव जयते

Breaking

Thursday, May 1, 2025

सोलन: भगोड़ा अपराधी संजौली से गिरफ्तार, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में



सोलन। धर्मपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 28 वर्षीय भगोड़े अपराधी भाग चंद को शिमला के संजौली से गिरफ्तार किया है। भाग चंद, जो फागली गांव, नाभा, शिमला का निवासी है, को 29 अप्रैल 2025 को पकड़ा गया। वह 2017 में दर्ज चोरी के एक मामले में वांछित था।

सोलन के पुलिस अधीक्षक के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, भाग चंद के खिलाफ थाना धर्मपुर में 9 जनवरी 2017 को चोरी (धारा 379, 411 भा.द.स.) का मामला (अभियोग संख्या 12/2017) दर्ज हुआ था। बार-बार समन जारी होने के बावजूद वह अदालत में पेश नहीं हुआ, जिसके चलते 2 मई 2024 को माननीय न्यायालय ने उसे भगोड़ा अपराधी घोषित कर दिया। गिरफ्तारी से बचने के लिए वह लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था, लेकिन धर्मपुर पुलिस की टीम ने उसकी तलाश जारी रखी।

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने संजौली में छापेमारी कर उसे धर दबोचा। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को थाना धर्मपुर लाया गया और माननीय न्यायालय में पेश किया गया। अदालत ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। पुलिस ने मामले की जांच जारी रखी है ताकि अन्य संभावित अपराधों का पता लगाया जा सके।

धर्मपुर पुलिस की इस कार्रवाई की स्थानीय लोगों ने सराहना की है। पुलिस ने स्पष्ट किया कि भगोड़े अपराधियों के खिलाफ उनकी कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।



No comments:

Post a Comment

advt

advt
ramesh chandr tamta