बुलंदशहर। मेरठ-बुलंदशहर हाईवे पर 6 मई की देर रात एक 17 वर्षीय किशोरी के साथ तीन युवकों ने चलती कार में सामूहिक दुष्कर्म की दिल दहलाने वाली वारदात को अंजाम दिया। 7 मई की सुबह खुर्जा में पीड़िता को कार से उतारने के बाद वह थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। जांच में पता चला कि आरोपियों ने पीड़िता की सहेली को मेरठ में कार से फेंक दिया था, जिसकी मौत हो गई। शनिवार को पुलिस मुठभेड़ के बाद तीनों आरोपियों—अमित, संदीप और गौरव—को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसमें दो आरोपी गोली लगने से घायल हुए।
प्रतापगढ़ की मूल निवासी और गौतमबुद्धनगर के सूरजपुर की रहने वाली पीड़िता ने बताया कि 6 मई को वह अपनी सहेली के साथ नौकरी के लिए निकली थी। तभी परिचित अमित और उसका दोस्त संदीप कार लेकर आए और दोनों को बैठा लिया। बाद में एक अज्ञात युवक, जिसकी शिनाख्त बाद में गौरव के रूप में हुई, कार में शामिल हुआ। आरोपियों ने रास्ते में बीयर खरीदी और किशोरियों को जबरन पिलाई। रात डेढ़ बजे तक पैरिफेरल हाईवे पर घुमाने के बाद, घर जाने की बात पर आरोपियों ने अश्लील हरकतें शुरू कीं। विरोध करने पर दोनों किशोरियों की पिटाई की गई और सहेली को मेरठ में सड़क किनारे फेंक दिया गया। इसके बाद मेरठ से खुर्जा के बीच हाईवे पर पीड़िता के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया।
7 मई की सुबह पीड़िता को खुर्जा मंदिर मार्ग पर उतारकर आरोपी फरार हो गए। पीड़िता ने थाने पहुंचकर शिकायत की, जिसके आधार पर खुर्जा पुलिस ने दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। मेरठ पुलिस की मदद से सहेली के शव की शिनाख्त हुई, जिसका पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा गया। शनिवार को एनएच-34 पर चेकिंग के दौरान आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में संदीप (सूरजपुर) और गौरव (लोनी, गाजियाबाद) घायल हो गए, जबकि अमित (सूरजपुर) को भी गिरफ्तार किया गया। तीनों को जेल भेज दिया गया।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने सूरजपुर से बीयर खरीदी और किशोरियों को लॉन्ग ड्राइव के बहाने ले गए। बागपत के पास विवाद के बाद पिटाई की और एक किशोरी को फेंक दिया। पीड़िता ने लखनऊ जाने की बात कही थी, लेकिन आरोपियों ने रास्ते में ही वारदात को अंजाम दिया। एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि मामले की गहन जांच जारी है और पीड़िता को उसके परिजनों को सौंप दिया गया है। यह घटना क्षेत्र में महिला सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है।
No comments:
Post a Comment