नैनीताल के कैंचीधाम मंदिर में युद्ध मॉक ड्रिल सफलता के साथ पूरी - सत्यमेव जयते

Breaking

Saturday, May 10, 2025

नैनीताल के कैंचीधाम मंदिर में युद्ध मॉक ड्रिल सफलता के साथ पूरी



हल्द्वानी। देश में बढ़ते आपातकालीन हालात के मद्देनजर नैनीताल के भवाली स्थित कैँचीधाम नीब करोरी बाबा मंदिर में 10 मई 2025 को एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। यह धार्मिक और संवेदनशील स्थल होने के कारण सुरक्षा के लिहाज से महत्वपूर्ण है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर आयोजित इस ड्रिल का नेतृत्व पुलिस अधीक्षक (अपराध) डॉ. जगदीश चंद्रा ने किया।

मॉक ड्रिल में एसएसबी, एटीएस, आईआरबी, पीएसी, क्यूआरटी, एसडीआरएफ, फायर यूनिट, स्थानीय पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने हिस्सा लिया। ऑपरेशन से पहले सभी टीमों को ब्रीफिंग दी गई। परिकल्पना के तहत आतंकी हमले की सूचना पर टीमें तुरंत सक्रिय हुईं। निरीक्षक ललिता पाण्डेय ने मंदिर के पीए सिस्टम के जरिए श्रद्धालुओं को मॉक ड्रिल के बारे में सूचित कर निर्देशों का पालन करने को कहा।



ऑपरेशन के दौरान एटीएस ने फील्ड क्राफ्ट तकनीक से संदिग्ध कमरे तक पहुंच बनाई, जबकि एसएसबी ने क्षेत्र को इनर और आउटर कॉर्डन से सुरक्षित किया। ड्रिल में तीन काल्पनिक आतंकवादियों को ढेर और दो को घायल अवस्था में गिरफ्तार दिखाया गया। एसडीआरएफ और क्यूआरटी ने घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया, जबकि मृतकों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। डब्ल्यूटी टीम ने पूरे घटनाक्रम की वीडियोग्राफी की।



मॉक ड्रिल के बाद एसपी क्राइम ने सभी टीमों को ब्रीफिंग दी और उनके समन्वय की सराहना की। श्रद्धालुओं ने भी सुरक्षा बलों की तत्परता की प्रशंसा की और “भारत माता की जय” के नारों से उनका उत्साहवर्धन किया। इस ऑपरेशन में एसपी क्राइम जगदीश चंद्रा, सीओ भवाली प्रमोद शाह, प्रभारी निरीक्षक भवाली उमेश मलिक सहित एसएसबी, आईआरबी, एसडीआरएफ, फायर यूनिट, क्यूआरटी, एटीएस और चिकित्सा विभाग के कर्मचारी शामिल रहे।



यह मॉक ड्रिल सफलतापूर्वक संपन्न हुई, जिसने आपात स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया और समन्वय की क्षमता को प्रदर्शित किया। यह अभ्यास भविष्य में किसी भी संकट से निपटने के लिए सुरक्षा बलों की तैयारियों को और मजबूत करने में सहायक होगा।


No comments:

Post a Comment

advt

advt
ramesh chandr tamta