हिमाचल में बादल फटने से भारी तबाही: 5 की मौत, 2000 से अधिक पर्यटक फंसे - सत्यमेव जयते

Breaking

Wednesday, June 25, 2025

हिमाचल में बादल फटने से भारी तबाही: 5 की मौत, 2000 से अधिक पर्यटक फंसे



शिमला। हिमाचल प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट के बीच बुधवार को भारी बारिश और बादल फटने की घटनाओं ने कुल्लू, कांगड़ा और मंडी जिलों में भारी तबाही मचाई। कुल्लू के सैंज, गड़सा, मनाली और बंजार क्षेत्रों में चार स्थानों पर बादल फटने से बाढ़ आई, जबकि धर्मशाला के खनियारा में मनूणी खड्ड में अचानक पानी बढ़ने से निर्माणाधीन हाइड्रो प्रोजेक्ट के 10 से अधिक मजदूर बह गए। अब तक दो शव बरामद हुए हैं, और पांच लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। 

कुल्लू में सैंज के रैला बिहाल में बादल फटने से तीन लोग बह गए। बाढ़ ने आठ वाहन, 10 पुलियां और एक मेगावाट का बिजली प्रोजेक्ट बहा दिया। सैंज घाटी के शैंशर, शांघड़ और सुचैहन पंचायतों में 150 से अधिक वाहनों के साथ 2,000 से अधिक पर्यटक फंस गए हैं। सियूंड के पास सड़क क्षतिग्रस्त होने से रास्ता बंद है। लाहौल में भी 25 पर्यटक फंसे हैं। धर्मशाला के खनियारा में बाढ़ से हाइड्रो प्रोजेक्ट में काम कर रहे मजदूरों के बहने की खबर है। 



प्रदेश में 171 सड़कें, जिनमें औट-बजार-सैंज एनएच-305 शामिल है, और 550 बिजली ट्रांसफार्मर ठप हैं। गगल हवाई अड्डे पर चार विमान उतरे, लेकिन दिल्ली और शिमला की दो उड़ानें रद्द हो गईं। सैंज के जीवानाला में एक बिजली प्रोजेक्ट और सियूंड में एक अस्थायी दुकान बह गई। बंजार के होरनगाड़ में बाढ़ से एक छोटा पुल और वाहन बह गया, जबकि सरकारी स्कूल में मलबा घुस गया। स्थानीय लोगों ने स्कूली बच्चों को सुरक्षित निकाला। 

सैंज में एनएचपीसी के सियूंड पावर हाउस में पुलिस गारद का अस्थायी शेड क्षतिग्रस्त हो गया, जिसमें तीन-चार हथियार बह गए और एक जवान घायल हो गया। घायल जवान को कुल्लू अस्पताल में भर्ती किया गया है। 



जिला प्रशासन ने राहत कार्य शुरू कर दिए हैं। अतिरिक्त उपायुक्त कुल्लू अश्वनी कुमार ने बताया कि एनडीआरएफ और एसडीआरएफ टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हैं। उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा ने कहा कि खनियारा में बादल फटने की पुष्टि नहीं हुई, लेकिन पानी का स्तर बहुत अधिक है। 

मौसम विभाग ने गुरुवार के लिए चमक, 8, कांगड़ा, मंडी, शिमला और सिरमौर में भारी बारिश और बाढ़ की चेतावनी के साथ येलो अलर्ट जारी किया है। 26-27 जून को बारिश की तीव्रता बढ़ने और 28 जून से 2 जुलाई तक हल्की बारिश की संभावना है। प्रदेश में तापमान में चार से पांच डिग्री की कमी दर्ज की गई है।


No comments:

Post a Comment

advt

advt
ramesh chandr tamta