देहरादून: सेलाकुई में सभासदों का हंगामा, विकास कार्यों में देरी के नगर पंचायत कार्यालय पर जड़ा ताला - सत्यमेव जयते

Breaking

Wednesday, June 25, 2025

देहरादून: सेलाकुई में सभासदों का हंगामा, विकास कार्यों में देरी के नगर पंचायत कार्यालय पर जड़ा ताला



विकासनगर। उत्तराखंड के सेलाकुई में नगर पंचायत के सभासदों ने विकास कार्यों में देरी और वित्तीय अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए बुधवार को अधिशासी अधिकारी (ईओ) कार्यालय पर ताला जड़ दिया। सभासदों का कहना है कि बोर्ड गठन के पांच महीने बाद भी क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है और विकास कार्य ठप पड़े हैं।

नगर पंचायत अध्यक्ष सुमित चौधरी ने बताया कि छह महीने बीतने के बावजूद क्षेत्र में कोई विकास कार्य नहीं हुआ। बजट का अधिकांश हिस्सा कर्मचारियों के वेतन में खर्च हो रहा है, जबकि सड़कें, नालियां और सफाई व्यवस्था बदहाल है। उन्होंने आरोप लगाया कि ईओ द्वारा कागजातों का रखरखाव ठीक नहीं किया जा रहा और कई जगहों पर धन का दुरुपयोग हुआ है। चौधरी ने कहा, “जब तक इन अनियमितताओं का जवाब नहीं मिलता, हमारा विरोध जारी रहेगा।”

सभासदों ने दावा किया कि एक संचार कंपनी ने सड़कें खोदने के एवज में निकाय को 1.17 करोड़ रुपये का भुगतान किया, लेकिन प्रशासन ने सड़कों की मरम्मत के बजाय पैसा अन्य मदों में खर्च कर दिया। स्ट्रीट लाइट, जेनरेटर और वाहन खरीद में भी अनियमितताओं का आरोप लगाया गया। सभासदों ने कहा कि बरसात शुरू होते ही सेलाकुई की सड़कें तालाब बन गई हैं, नालियां टूटी हैं और कूड़े के ढेर लगे हैं, लेकिन प्रशासन निष्क्रिय है।

तालाबंदी में सभासद विनोद कुमार, किरण पवार, संजय कंडारी, अरशद अली, पंकज थापा, अनिल नौटियाल, कल्पना कोहली, पूनम देवी और अंबिका चौहान शामिल रहे। सभासदों ने चेतावनी दी कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, आंदोलन जारी रहेगा।


No comments:

Post a Comment

advt

advt
ramesh chandr tamta