बागेश्वर में स्व.सेनानी राम सिंह गढ़िया के शिलापट्ट को तोड़ शौचालय में फेंका - सत्यमेव जयते

Breaking

Sunday, July 6, 2025

बागेश्वर में स्व.सेनानी राम सिंह गढ़िया के शिलापट्ट को तोड़ शौचालय में फेंका




अल्मोड़ा। बागेश्वर जिले के पलायन गांव में स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय राम सिंह गढ़िया के सम्मान में स्थापित होने वाले शिलापट्ट को अराजक तत्वों ने तोड़कर शौचालय में फेंक दिया। इस घटना से उत्तराखंड के स्वतंत्रता सेनानी परिवारों में भारी रोष फैल गया है। 


उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ के प्रांतीय महामंत्री अवधेश पंत ने इस कृत्य को राष्ट्रद्रोही करार देते हुए कड़ी निंदा की है। पिछले माह जिलाधिकारी के साथ हुई बैठक में स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारियों ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत शिलापट्ट स्थापित करने की मांग उठाई थी।


पिछले सप्ताह असामाजिक तत्वों द्वारा शिलापट्ट को तोड़कर अपमानित करने की घटना ने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को ठेस पहुंचाई है। पंत ने सरकार और प्रशासन से दोषियों के खिलाफ तत्काल कठोर कार्रवाई और शिलापट्ट को पुनः बनाकर भव्य रूप से स्थापित करने की मांग की है।

उन्होंने कहा कि देशभक्ति की भावना और स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को भुलाने की प्रवृत्ति चिंताजनक है, जिसमें शिक्षा पद्धति की भी कमी है। पंत ने प्रशासन को एक सप्ताह के भीतर कार्रवाई का अल्टीमेटम दिया है, अन्यथा स्वतंत्रता सेनानी परिवार बागेश्वर जिला मुख्यालय में धरना-प्रदर्शन को बाध्य होंगे।


No comments:

Post a Comment

advt

advt
ramesh chandr tamta