देहरादून। मौसम विभाग ने आने वाले दो घंटों में प्रदेश के 12 जनपदों के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार 13 अगस्त को रात साढ़े नौ बजे से 14 अगस्त की के शुरूआती आधा घंटे यानी साढ़े 12 बजे तक चमोली, पौडी गढ़वाल, रूद्र प्रयाग, टिहरी गढ़वाल, अल्मोडा, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल, पिथौरागढ, उधम सिंह नगर, देहरादून, हरिद्वार में अलग-अलग स्थानों पर देवप्रयाग, कर्णप्रयाग, लैंसडाउन, थराली, मुनस्यारी, कपकोट, डीडीहाट, डुगटू, चौखुटिया, कौसानी, लोहाघाट, राम नगर, लालकुआं, बेरीनाग तथा इनके आस पास के क्षेत्रों मे भारी वर्षा/तेज बारिश के साथ गरज/बिजली गिरने की संभावना है।
It's most tragic, may God bless each and everyone 💖
ReplyDelete