रुद्रपुर। उत्तराखंड के रुद्रपुर में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए सोमवार, 11 अगस्त 2025 को नामांकन प्रक्रिया संपन्न हुई। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी अजय मौर्या ने जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन भदौरिया को अपना नामांकन पत्र सौंपा।
निर्धारित समय तक किसी अन्य प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल नहीं किया, जिसके चलते अजय मौर्या निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष निर्वाचित हो गए। अजय मौर्या के निर्विरोध निर्वाचन पर भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई।
उनके स्वागत में जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, विधायक शिव अरोरा, दान सिंह रावत सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे। बता दें कि रविवार को अजय मौर्या के अलावा पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रेनू गंगवार ने भी नामांकन पत्र खरीदा था, लेकिन वह निर्धारित समय तक नामांकन दाखिल करने नहीं पहुंचीं।
अजय मौर्या, जो खटीमा क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य के रूप में जीत चुके हैं, को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का करीबी माना जाता है। उनकी जीत को भाजपा की संगठनात्मक ताकत और रणनीति का परिणाम माना जा रहा है। यह घटना उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की कड़ी में महत्वपूर्ण है, जहां हाल ही में 14 अगस्त को जिला पंचायत और ब्लॉक प्रमुख के चुनाव निर्धारित किए गए हैं।


No comments:
Post a Comment