लो कल्लो बात : 15 अगस्त पर एक लड्डू कम मिलने पर ग्रामीण ने CM से की शिकायत - सत्यमेव जयते

Breaking

Thursday, August 21, 2025

लो कल्लो बात : 15 अगस्त पर एक लड्डू कम मिलने पर ग्रामीण ने CM से की शिकायत



भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड जिले के नोधा गांव में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जहां ग्रामीण कमलेश कुशवाह ने स्वतंत्रता दिवस पर दो के बजाय एक लड्डू मिलने की शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज कराई।

 यह शिकायत गुरुवार, 21 अगस्त 2025 को चर्चा का विषय बन गई, जब मामला मीडिया में उजागर हुआ। 15 अगस्त को नोधा पंचायत भवन में ध्वजारोहण और सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद परंपरा के अनुसार ग्रामीणों को लड्डू बांटे गए। कमलेश कुशवाह ने दो लड्डू मांगे, लेकिन पंचायत कर्मचारी ने उन्हें केवल एक लड्डू दिया।

 इससे नाराज कमलेश ने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज की। ग्राम पंचायत सचिव रविंद्र श्रीवास्तव ने सफाई देते हुए कहा कि कार्यक्रम में प्रत्येक ग्रामीण को एक-एक लड्डू दिया गया था।

 कमलेश द्वारा अतिरिक्त लड्डू मांगने पर कर्मचारी ने मना कर दिया, जिससे वे नाराज हो गए। शिकायत के निपटारे के लिए पंचायत ने अब बाजार से एक किलो लड्डू का डिब्बा खरीदकर कमलेश को देने का फैसला किया है। 


No comments:

Post a Comment

advt

advt
ramesh chandr tamta