नैनीताल: जिपं अध्यक्ष पद की कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पा नेगी के पति के विद्यालय और होटल सील - सत्यमेव जयते

Breaking

Wednesday, August 13, 2025

नैनीताल: जिपं अध्यक्ष पद की कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पा नेगी के पति के विद्यालय और होटल सील



नैनीताल। उत्तराखंड के नैनीताल जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनावी माहौल के बीच प्रशासन ने पूर्व ब्लॉक प्रमुख लाखन सिंह नेगी के निर्माणाधीन विद्यालय और होटल-रेस्टोरेंट को सरकारी भूमि पर अतिक्रमण के आरोप में सील कर दिया। 

यह कार्रवाई तब हुई है, जब नेगी की पत्नी पुष्पा नेगी कांग्रेस के समर्थन से जिला पंचायत अध्यक्ष पद की उम्मीदवार हैं। उप जिलाधिकारी (एसडीएम) नवाजिश खलीक ने बताया कि सिमायल रैक्वाल गांव में निर्माणाधीन विद्यालय की एक नाली भूमि और भुजियाघाट के मोरा दोगड़ा में होटल-रेस्टोरेंट की 120 वर्ग मीटर (0.119 हेक्टेयर) सरकारी भूमि पर अतिक्रमण पाया गया।

 4 अगस्त को शिकायत मिलने के बाद 6 अगस्त को प्रशासनिक टीम ने जांच की, लेकिन नेगी के समर्थकों के विरोध के कारण कार्रवाई टल गई। 11 अगस्त को पुन: जांच में अतिक्रमण की पुष्टि होने पर बुधवार, 13 अगस्त 2025 को दोनों निर्माण सील कर दिए गए। 

नेगी को 15 दिनों में आवश्यक दस्तावेज पेश करने को कहा गया है। नेगी समर्थकों ने इसे चुनावी रंजिश करार दिया, लेकिन एसडीएम खलीक ने स्पष्ट किया कि कार्रवाई चुनाव अधिसूचना से पहले शुरू हुई थी, इसलिए इसका कोई राजनीतिक संबंध नहीं है। 

No comments:

Post a Comment

advt

advt
ramesh chandr tamta