अपडेट : चंपावत के डीएम ने भी जारी किए कल स्कूल—आंगनबाड़ी बंद करने के आदेश - सत्यमेव जयते

Breaking

Wednesday, August 13, 2025

अपडेट : चंपावत के डीएम ने भी जारी किए कल स्कूल—आंगनबाड़ी बंद करने के आदेश


देहरादून। पर्वतीय जनपदों में हो रही लगातार वर्षा से जनपद अन्तर्गत नदी-नालों का जलस्तर अधिक बढ़ने की आशंका को देखते हुए अब चंपावत जिले के जिलाधिकारी मनीष कुमार ने भी 14 अगस्त को कक्षा एक से 12 तक के विद्यालयों व आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने के आदेश जारी कर दिए हैं।  



 इस के साथ अब तक चंपावत, उत्तरकाशी, उधमसिंह नगर, हरिद्वार, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ व चमोली समेत छह जिलों में कल का अवकाश घोषित हो चुका है।

अपडेट : उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, उधमसिंह नगर, हरिद्वार, अल्मोड़ा व चमोली  में स्कूल व आंगनबाड़ी कल  रहेंगे बंद

देहरादून। पर्वतीय जनपदों में हो रही लगातार वर्षा से जनपद अन्तर्गत नदी-नालों का जलस्तर अधिक बढ़ने की आशंका को देखते हुए हरिद्वार व उत्तरकाशी प्रशासन ने भी 14 अगस्त को कक्षा एक से 12 तक के विद्यालयों व आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने के आदेश जारी कर दिए हैं।    इस के साथ अब तक उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, उधमसिंह नगर, हरिद्वार, अल्मोड़ा व चमोली समेत पांच जिलों में कल का अवकाश घोषित हो चुका है।








 ब्रेकिंग न्यूज: उधमसिंह नगर के स्कूल —आंगनबाड़ी कल रहेंगे बंद

रुद्रपुर। उधमसिंह नगर जिला प्रशासन ने गुरुवार को मौसम विभाग की भारी वर्षा की भविष्यवाणी को देखते हुए कक्षा एक से 12 तक व आंगनबाड़ी केंद्रों में 14 अगस्त के एक दिन के अवकाश की छुट्टी की घोषणा कर दी है। 



 जिले के जिलाधिकारी नितिन सिंह भदैरिया ने आज जारी आदेश में बताया है कि मौसम विभाग ने कल भी उधमसिंह नगर जनपद में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए यह आदेश जारी किया गया है।  

No comments:

Post a Comment

advt

advt
ramesh chandr tamta