BREAKING NEWS : यहां ट्रिपल मर्डर से सनसनी: दंपती और एक बेटे की हत्या,दूसरा बेटा फरार - सत्यमेव जयते

Breaking

Wednesday, August 20, 2025

BREAKING NEWS : यहां ट्रिपल मर्डर से सनसनी: दंपती और एक बेटे की हत्या,दूसरा बेटा फरार




नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के मैदान गढ़ी थाना क्षेत्र के खरक गांव में बुधवार, 20 अगस्त 2025 को ट्रिपल मर्डर की सनसनीखेज वारदात ने इलाके में दहशत फैला दी। 

एक घर में दंपती समेत तीन लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। पुलिस ने बताया कि महिला का मुंह बांधकर हत्या की गई, जबकि दो अन्य शव खून से लथपथ फर्श पर पड़े मिले। पुलिस को पीसीआर कॉल के जरिए सूचना मिली कि मकान नंबर 155 में एक लड़के ने अपना हाथ चाकू से काट लिया और घर में खून बिखरा हुआ है। 

मौके पर पहुंची पुलिस को भूतल पर दो शव और पहली मंजिल पर एक महिला का शव मिला। मृतकों की पहचान प्रेम सिंह (45-50 वर्ष), रजनी (40-45 वर्ष) और ऋतिक (24 वर्ष) के रूप में हुई। प्रारंभिक जांच में पता चला कि दंपती का बेटा सिद्धार्थ (22-23 वर्ष) घटना के बाद घर से फरार है। 

पुलिस को संदेह है कि सिद्धार्थ ने किसी को बताया था कि उसने अपने परिवार की हत्या कर दी और अब वह यहां नहीं रहेगा। एफएसएल और क्राइम ब्रांच की टीमें घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटा रही हैं। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। 

पुलिस ने सिद्धार्थ की तलाश शुरू कर दी है और हत्याकांड की वजह जानने के लिए जांच तेज कर दी है। बताया जा रहा है कि सिद्धार्थ की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है।

No comments:

Post a Comment

advt

advt
ramesh chandr tamta