हल्द्वानी। नैनीताल जिले के मुखानी में 3 अगस्त 2025 को हुए सनसनीखेज योग ट्रेनर हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया। SSP प्रहलाद नारायण मीणा ने बुधवार, 20 अगस्त 2025 को बहुउद्देश्यीय भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि हत्यारा अभय कुमार उर्फ राजा (24) को 19 अगस्त को नगला तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया। हत्या में इस्तेमाल किया गया दुपट्टा भी बरामद कर लिया गया।
ज्योति मेर की मां दीपा मेर ने 3 अगस्त को थाना मुखानी में तहरीर दी थी, जिसमें उन्होंने अपनी बेटी की हत्या का शक अजय योगा एंड फिटनेस सेंटर के मालिक अजय यदुवंशी और उनके भाई अभय यदुवंशी पर जताया था। इसके आधार पर मुकदमा (संख्या 195/25) धारा 103(1)/3(5) BNS के तहत दर्ज किया गया। SSP मीणा के सख्त निर्देशों पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू की। डॉ. जगदीश चंद्र (SP क्राइम/ट्रैफिक, नैनीताल) और प्रकाश चंद्र (SP सिटी, हल्द्वानी) के पर्यवेक्षण में CO नितिन लोहनी के नेतृत्व में गठित टीम ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की।
फुटेज में अभय घटनास्थल से भागता दिखा। पुलिस ने उसे नेपाल भागने की कोशिश में नगला तिराहे से गिरफ्तार किया। पूछताछ में अभय ने कबूल किया कि उसके भाई अजय के ज्योति के साथ अवैध संबंध थे, जिसके चलते अजय ने उसे खर्चा देना बंद कर घर से निकाल दिया। गुस्से में अभय ने ज्योति के दुपट्टे से गला दबाकर हत्या की और बनबसा होते हुए नेपाल भाग गया।
इस खुलासे में शामिल पुलिस टीम में थानाध्यक्ष दिनेश चंद्र जोशी, उपनिरीक्षक वीरेंद्र चंद, बिरेंद्र सिंह बिष्ट, नरेंद्र कुमार, हरजीत सिंह, कांस्टेबल सुनील आगरी, रोहित कुमार, सुरेश देवडी, रविंद्र खाती, बलवंत सिंह, धीरज सुगड़ा, शंकर सिंह, राजेश, अरविंद, अनूप तिवारी, प्रवीण सिंह और महिला कांस्टेबल गंगा मठपाल शामिल थे। SSP ने इस कुशल अनावरण के लिए टीम को 2500 रुपये के इनाम से पुरस्कृत किया।
No comments:
Post a Comment