देहरादून। राजधानी देहरादून के प्रेमनगर थानाक्षेत्र में रविवार तड़के नंदा की चौकी के पास गंगोत्री बॉयज हॉस्टल के बाहर बाइक सवार दो युवकों ने हवाई फायरिंग कर दहशत फैला दी।
यह घटना उत्तरांचल यूनिवर्सिटी के कुछ छात्रों के बीच हुए विवाद का नतीजा बताई जा रही है।प्रेमनगर थानाध्यक्ष कुंदन राम ने बताया कि छात्रों के बीच पहले झगड़ा हुआ था।
इसी रंजिश में रविवार सुबह करीब तीन बजे दो युवक बाइक पर सवार होकर हॉस्टल पहुंचे और बाहर हवाई फायरिंग कर फरार हो गए। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि फायरिंग का मकसद विवाद करने वाले छात्रों को डराना था।पुलिस ने हमलावर युवकों की पहचान कर ली है और शिकायतकर्ता के बयान दर्ज किए गए हैं।
मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। घटना के बाद इलाके में तनाव और दहशत का माहौल है। पुलिस ने स्थिति पर नियंत्रण के लिए अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की है और मामले की गहन जांच कर रही है।
No comments:
Post a Comment