उत्तराखंड : दो गाड़ियों में सवार होकर युवती को उठाने पहुंचे, चलाई गोलियां, दो बदमाश दबोचे - सत्यमेव जयते

Breaking

Sunday, August 24, 2025

उत्तराखंड : दो गाड़ियों में सवार होकर युवती को उठाने पहुंचे, चलाई गोलियां, दो बदमाश दबोचे


मसूरी। उत्तराखंड के मसूरी में कैंपटी गांव रविवार सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा। दो गाड़ियों में सवार कुछ अज्ञात युवकों ने गांव में घुसकर एक युवती के अपहरण की कोशिश की। 

ग्रामीणों के विरोध पर बदमाशों ने पांच राउंड हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाने की कोशिश की और कुछ लोगों पर पिस्तौल तान दी। लेकिन ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाते हुए दो बदमाशों को पकड़ लिया, जबकि बाकी जंगल का फायदा उठाकर फरार हो गए।आक्रोशित ग्रामीणों ने पकड़े गए बदमाशों की पिटाई की। 

सूचना मिलते ही मसूरी कोतवाल संतोष कुंवर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और भारी भीड़ के बीच से दोनों घायल बदमाशों को बचाकर मसूरी उप जिला चिकित्सालय ले गए। गंभीर हालत के कारण दोनों को 108 एंबुलेंस से दून मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। 

इस दौरान कैंपटी पुलिस के एक सब-इंस्पेक्टर भी घायल हो गए, जिनका उप जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है।घटना से गांव में तनाव का माहौल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है और क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी है। ग्रामीणों की बहादुरी की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है।


No comments:

Post a Comment

advt

advt
ramesh chandr tamta