स्कूल—कालेज की ड्रेस पहन ओयो होटल पहुंची थी लडकियां, 20 से अधिक जोड़े पकड़े - सत्यमेव जयते

Breaking

Sunday, August 24, 2025

स्कूल—कालेज की ड्रेस पहन ओयो होटल पहुंची थी लडकियां, 20 से अधिक जोड़े पकड़े


सहारनपुर। दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर स्थित एक ओयो होटल पर शनिवार को प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने छापा मारकर बड़ी कार्रवाई की। छापेमारी के दौरान होटल के कमरों से 20 से अधिक युवक-युवतियां पकड़ी गईं, जिनमें एक लड़की स्कूल ड्रेस और दूसरी कॉलेज ड्रेस में थी। इस दौरान मौके पर अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि होटल में लंबे समय से संदिग्ध गतिविधियां चल रही थीं।एसडीएम डॉ. पूर्वा शर्मा के नेतृत्व में करीब तीन घंटे तक चली तलाशी में होटल के एंट्री रजिस्टर और दस्तावेज जब्त किए गए। पूछताछ के बाद कुछ युवक-युवतियों को छोड़ दिया गया, लेकिन छह से अधिक लोगों और होटल संचालक सहित एक अन्य युवक को थाने ले जाया गया। जांच में होटल के अनुमति पत्रों में अनियमितताएं पाए जाने पर एसडीएम ने होटल को तत्काल सील करने के आदेश दिए, और पुलिस की मौजूदगी में शटर बंद कर ताला लगा दिया गया।प्रशासन के अनुसार, होटल के खिलाफ लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई। छापेमारी की खबर फैलते ही आसपास के लोग मौके पर जुट गए। एसडीएम डॉ. पूर्वा शर्मा ने कहा कि अवैध गतिविधियों और नियमों का उल्लंघन करने वाले होटलों के खिलाफ सख्ती जारी रहेगी। इस कार्रवाई से अन्य होटलों पर भी नकेल कसने की उम्मीद जताई जा रही है।

No comments:

Post a Comment

advt

advt
ramesh chandr tamta