नैनीताल। उत्तराखंड के नैनीताल जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव को लेकर मचे बवाल के बीच हाईकोर्ट ने गुरुवार, 14 अगस्त 2025 को बड़ा फैसला सुनाया। कांग्रेस द्वारा जिला पंचायत सदस्यों के अपहरण के आरोपों पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए दोबारा मतदान कराने का आदेश दिया।
कोर्ट ने लापता सदस्यों का पता न लगने पर नाराजगी जताई और पुलिस को अपहरण के आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए। कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि गुरुवार सुबह माल रोड से उनके पांच समर्थित जिला पंचायत सदस्यों का अपहरण कर लिया गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।
जिला निर्वाचन अधिकारी और डीएम वंदना ने कोर्ट को बताया कि दोबारा मतदान के लिए राज्य निर्वाचन आयोग को सिफारिश भेजी जा रही है। एसएसपी नैनीताल ने कहा कि उन्होंने अपहरण से संबंधित कोई वीडियो नहीं देखा है। इस बीच, मतदान से एक रात पहले हल्द्वानी को पुलिस ने छावनी में तब्दील कर दिया।
बुधवार देर रात भारी बारिश के बीच रामनगर सीओ सुमित पांडे के नेतृत्व में पुलिस ने छड़ायल में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के होटल रिया पैलेस में 10 कमरों की तलाशी ली।
इसके बाद टीम नैनीताल रोड पर विधायक सुमित हृदयेश के होटल पहुंची, लेकिन दोनों जगह न तो लापता सदस्य मिले और न ही कोई अन्य संदिग्ध। छड़ायल होटल के कर्मचारियों ने बताया कि पुलिस रात 10 बजे, फिर 10:30 बजे और 11 बजे तीन बार तलाशी के लिए आई, जिससे अफरा-तफरी मच गई।
No comments:
Post a Comment