उत्तरकाशी। उत्तराखंड के धराली गांव में हाल की प्राकृतिक आपदा के जख्मों के बीच 79वां स्वतंत्रता दिवस, 15 अगस्त 2025, हौसले और एकजुटता के साथ मनाया गया।
खीरगंगा के तट पर सुरक्षित बचे समेश्वर देवता मंदिर प्रांगण में SDRF के आईजी अरुण मोहन जोशी ने तिरंगा फहराया और आपदा प्रभावितों को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर आपदा में मृत लोगों को श्रद्धांजलि दी गई और दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। धराली, हर्षिल और मुखबा में सुबह 9 बजे ध्वजारोहण के साथ राष्ट्रगान गाया गया। आपदा राहत कार्यों में जुटे पुलिस, SDRF, NDRF, ITBP और स्थानीय नागरिकों, युवाओं व बुजुर्गों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।
वक्ताओं ने कहा कि आपदा ने भौतिक नुकसान पहुंचाया, लेकिन देशभक्ति और एकजुटता की भावना अटल है। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस को साहस और पुनर्निर्माण की प्रेरणा का प्रतीक बताया।
समारोह के अंत में शांति और समृद्धि की कामना के साथ क्षेत्र को फिर से संवारने का संकल्प लिया गया। यह आयोजन उत्तराखंड में हाल की आपदाओं, जैसे हर्षिल में कृत्रिम झील और भूस्खलन, के बीच लोगों के हौसले को दर्शाता है।
No comments:
Post a Comment