हिमाचल: नाबालिग बेटे ने ही की थी पिता की गोली मारकर की हत्या, गिरफ्तार - सत्यमेव जयते

Breaking

Tuesday, August 12, 2025

हिमाचल: नाबालिग बेटे ने ही की थी पिता की गोली मारकर की हत्या, गिरफ्तार




कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के सुधेड़ में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक नाबालिग बेटे ने अपने पिता विनीत की लाइसेंसी सिंगल बैरल बंदूक से गोली मारकर हत्या कर दी। यह वारदात सोमवार, 11 अगस्त 2025 को दोपहर 12 से 1 बजे के बीच हुई। पुलिस ने आरोपी नाबालिग को पंजाब के गुरदासपुर से देर रात गिरफ्तार कर लिया और धर्मशाला लाया गया। एसपी कांगड़ा अशोक रत्न ने मंगलवार, 12 अगस्त 2025 को पत्रकार वार्ता में बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला कि पिता और बेटे के बीच किसी बात पर बहस हुई थी, जिसके बाद नाबालिग ने पिता के सिर में नजदीक से गोली मारी। हत्या के बाद उसने शव को कमरे में खींचकर रखा और अपना बैग पैक कर बाइक से गुरदासपुर की ओर भाग गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन के आधार पर उसे पकड़ा। घटना की सूचना सोमवार शाम 5:15 बजे मृतक के भाई और उसकी पत्नी के घर पहुंचने पर मिली। एएसपी बीर बहादुर, थाना धर्मशाला की टीम और फोरेंसिक विशेषज्ञों ने मौके से साक्ष्य जुटाए। एसपी ने बताया कि हत्या में प्रयुक्त बंदूक बरामद कर ली गई है, और तकनीकी जांच में गोली चलने की पुष्टि हुई है। पुलिस अब पारिवारिक कलह और नशे से जुड़े पहलुओं की जांच कर रही है। चूंकि आरोपी नाबालिग है, पुलिस संवेदनशीलता के साथ सभी बिंदुओं पर गहन जांच कर रही है।

No comments:

Post a Comment

advt

advt
ramesh chandr tamta