रानीपोखरी : यहां गन्नों के बीच रहस्यमयी हालत में नग्न बेहोश मिला युवक - सत्यमेव जयते

Breaking

Wednesday, August 13, 2025

रानीपोखरी : यहां गन्नों के बीच रहस्यमयी हालत में नग्न बेहोश मिला युवक


रानीपोखरी। देहरादून जिले के रानीपोखरी पंचायत के नागाघेर गांव में देर रात कार से पहुंचा एक युवक सुबह गन्ने के खेत में रहस्यमयी परिस्थितियों में नग्न हालत में बेहोश मिला। बाद में उसे परिजन चादर में लपेट कर चिकित्सालय में उपचार को ले गए।

मिली जानकारी के अनुसार, आज सुबह नागाघेर गांव के इस मोहल्ले में इस खबर ने हलचल मचा दी कि मोहल्ले से लगते गन्ने के खेत में एक युवक नग्न हालत में पड़ा है। इस जानकारी के बाद मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंचे तो युवक बेहोश हालत में पड़ा मिला। उसकी शिनाख्त करके लोगों ने गांव में ही रहने वाले उसके रिश्तेदारों को घटना की जानकारी दी। 

देखें वीडियो

रानीपोखरी : यहां गन्नों के बीच रहस्यमयी हालत में नग्न बेहोश मिला युवक


वे लोग मौके पर पहुंचे और चादर से ढंक कर उसे चिकित्सालय उपचार के लिए ले गए। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार कल रात साढ़े दस बजे के आसपास एक कार में सवार युवक नागाघेर की सात नंबर गली में पहुंचा। यहां कुछ देर गाड़ी इधर उधर घुमाने के बाद वह गांव के एक छोर पर स्थित रावत मोहल्ले से आगे निकला जहां गली बंद हो जाती है और इसके बाद धान व गन्ने के खेत शुरू हो जाते हैं। 

इसी स्थान पर जाकर उसकी गाड़ी फंस गई और वह उसे वापस निकालने का प्रयास करने लगा। आज सुबह गाड़ी से लगभग 25 कदम दूर वह गन्ने के खेत में नग्न हालत में बेहोश पड़ा मिला। पास ही उसके तमाम कपड़े पड़े मिले। जो कीचड़ में सने हुए थे। बताया जा रहा है कि युवक घमंडपुर का रहने वाला है।  

फिलहाल युवक के स्वास्थ्य को लेकर कोई अपडेट नहीं मिला है।


No comments:

Post a Comment

advt

advt
ramesh chandr tamta