हल्द्वानी में अमित मौर्य हत्याकांड में प्रयुक्त दराती बरामद, आरोपी जेल में - सत्यमेव जयते

Breaking

Tuesday, August 12, 2025

हल्द्वानी में अमित मौर्य हत्याकांड में प्रयुक्त दराती बरामद, आरोपी जेल में



नैनीताल। उत्तराखंड के नैनीताल जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रहलाद नारायण मीणा के नेतृत्व में पुलिस ने बालक अमित मौर्य हत्याकांड में बड़ी सफलता हासिल की है। हत्या में प्रयुक्त हथियार, एक बड़ी दराती, को 12 अगस्त 2025 को आरोपी के घर से बरामद कर लिया गया। पुलिस के अनुसार, 4 अगस्त 2025 को थाना काठगोदाम में दर्ज गुमशुदगी के मामले में बालक अमित मौर्य का शव बरामद हुआ था। जांच के दौरान आरोपी निखिल जोशी, निवासी पश्चिमी खेड़ा, गौलापार, काठगोदाम, को 9 अगस्त 2025 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। हालांकि, उस समय हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद नहीं हो सका था। माननीय न्यायालय से पुलिस कस्टडी रिमांड मिलने के बाद 12 अगस्त को मृतक के परिजनों की मौजूदगी में आरोपी के घर से दराती बरामद की गई। आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी करने के बाद आरोपी को जिला कारागार, नैनीताल में दाखिल कर दिया गया। इस सफलता में थानाध्यक्ष काठगोदाम पंकज जोशी, उपनिरीक्षक दिलीप कुमार, और कांस्टेबल अशोक रावत, भानू प्रताप, और सुरेंद्र सिंह की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यह कार्रवाई नैनीताल पुलिस की हाल की सक्रियता को दर्शाती है, खासकर जब क्षेत्र में भूस्खलन और बारिश जैसी प्राकृतिक आपदाओं ने प्रशासन की चुनौतियां बढ़ा दी हैं। 

No comments:

Post a Comment

advt

advt
ramesh chandr tamta