नीले ड्रम में मिला पति का नमक लगा शव, बीवी—बच्चे लापता - सत्यमेव जयते

Breaking

Monday, August 18, 2025

नीले ड्रम में मिला पति का नमक लगा शव, बीवी—बच्चे लापता



शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के नवदिया नवाजपुर गांव के निवासी हंसराम कश्यप (36) की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। उनका शव राजस्थान के खैरथल-तिजारा जिले की आदर्शनगर कॉलोनी में एक नीले ड्रम में मिला, जिसमें शव को गलाने के लिए नमक भी डाला गया था। 

रविवार, 17 अगस्त 2025 की देर रात इस घटना की खबर मिलने पर हंसराम के परिवार में कोहराम मच गया। हंसराम के पिता खेमकरन उर्फ पप्पू, बहन विमला कश्यप और गांव के डॉ. रमेश वर्मा तुरंत राजस्थान रवाना हो गए। मां उर्मिला देवी ने बताया कि हंसराम भट्ठे पर मजदूरी करता था और 15 दिन पहले उसने रक्षाबंधन पर घर आने का वादा किया था। 

उसकी 12 साल पहले पीलीभीत के विजयनगर निवासी लक्ष्मी से शादी हुई थी। काम की तलाश में वह पत्नी और तीन बच्चों के साथ राजस्थान चला गया था। पुलिस के अनुसार, हत्या के बाद से हंसराम की पत्नी लक्ष्मी, उनके बच्चे और मकान मालिक का बेटा जितेंद्र लापता हैं, जिन पर हत्या का शक जताया जा रहा है। 

राजस्थान पुलिस ने खुटार पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद गांव के प्रधान के माध्यम से परिजनों को घटना की जानकारी दी गई। उर्मिला ने बताया कि हंसराम और उसकी पत्नी के बीच कोई विवाद नहीं था और दोनों एक-दूसरे से बहुत प्यार करते थे। इस घटना ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और लापता लोगों की तलाश में जुटी है।


No comments:

Post a Comment

advt

advt
ramesh chandr tamta